Nojoto: Largest Storytelling Platform

चंदा रे तू इतनी दूर क्यूँ है कहती क्यूँ नही कुछ त

चंदा रे 
तू इतनी दूर क्यूँ है
कहती क्यूँ नही कुछ
तू इतनी मगरूर क्यूँ है

तेरी सौम्यता- मेरी पंक्तियाँ 
तेरी खूबसूरती - मेरी कविता
तेरी मुस्कान - मेरी बेचैनियाँ
तेरी सादगी - मेरी गीता

तु स्वरूप मेरे हर जज़्बात का 
तू ख्वाहिश मेरी हर रात का 
तू वो आंसू जो मेरी आँखों पे टिका है 
तु वो मुस्कान जो मुझसे जुदा है

कहती क्यूँ नही कुछ 
क्यूँ मुझसे खफा है 
मगरूर भी तु - दूर भी तु 
कह भी दे आखिर तेरी क्या रजा है 

चंदा रे.. चंदा रे...  चाँद एक ऐसा प्रतीक है जो जेंडर की क़ैद से आज़ाद है। इसे प्रेमी, प्रेमिका अथवा अन्य किसी भी प्रिय के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। 

करवा चौथ का त्योहार कहने को यूँ तो स्त्री आधारित है लेकिन यह इस से अधिक कहीं प्रेम आधारित त्योहार है। आज अपने चाँद के लिए कविता लिखें।

#करवाचौथ 
#चन्दा 
#karwachauth
#yqdidi
चंदा रे 
तू इतनी दूर क्यूँ है
कहती क्यूँ नही कुछ
तू इतनी मगरूर क्यूँ है

तेरी सौम्यता- मेरी पंक्तियाँ 
तेरी खूबसूरती - मेरी कविता
तेरी मुस्कान - मेरी बेचैनियाँ
तेरी सादगी - मेरी गीता

तु स्वरूप मेरे हर जज़्बात का 
तू ख्वाहिश मेरी हर रात का 
तू वो आंसू जो मेरी आँखों पे टिका है 
तु वो मुस्कान जो मुझसे जुदा है

कहती क्यूँ नही कुछ 
क्यूँ मुझसे खफा है 
मगरूर भी तु - दूर भी तु 
कह भी दे आखिर तेरी क्या रजा है 

चंदा रे.. चंदा रे...  चाँद एक ऐसा प्रतीक है जो जेंडर की क़ैद से आज़ाद है। इसे प्रेमी, प्रेमिका अथवा अन्य किसी भी प्रिय के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। 

करवा चौथ का त्योहार कहने को यूँ तो स्त्री आधारित है लेकिन यह इस से अधिक कहीं प्रेम आधारित त्योहार है। आज अपने चाँद के लिए कविता लिखें।

#करवाचौथ 
#चन्दा 
#karwachauth
#yqdidi

चाँद एक ऐसा प्रतीक है जो जेंडर की क़ैद से आज़ाद है। इसे प्रेमी, प्रेमिका अथवा अन्य किसी भी प्रिय के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है। करवा चौथ का त्योहार कहने को यूँ तो स्त्री आधारित है लेकिन यह इस से अधिक कहीं प्रेम आधारित त्योहार है। आज अपने चाँद के लिए कविता लिखें। #करवाचौथ #चन्दा #Karwachauth #yqdidi #Collab #YourQuoteAndMine #vineetvicky