Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम मुझे याद नहीं करते, मैं तुम्हें भूल नहीं पाती,

तुम मुझे याद नहीं करते,
मैं तुम्हें भूल नहीं पाती,
तुम बदलोगे नहीं, 
मैं भी तुम्हें बदलना नहीं चाहती,
पर अब मुझे ही बदलना होगा, 
अब तो आगे बढ़ना ही होगा, 
होता एक इशारा भी तुम्हारी तरह से, 
तो मैं रुक भी जाती,
पर तुमने तय किया है कि तुम्हें अकेले ही रहना है, 
बेवजह ये दर्द सहना है तो मैं भी तुम्हें नहीं रोकुंगी,
पर बर्बाद के साथ बर्बाद होना भी तो समझदारी नहीं,
अगर ये ही मेरे प्यार की इम्तिहान है तो यह ही सही, 
तुम बदलाव से डरते हो पर मैं नहीं,
जाओ जो करना है करो,
जाऔ जी लो खुद की ज़िंदगी 

 #yqbaba #yqdidi #hindi #badlaav #conflict #triptananwani #yopowrimo
तुम मुझे याद नहीं करते,
मैं तुम्हें भूल नहीं पाती,
तुम बदलोगे नहीं, 
मैं भी तुम्हें बदलना नहीं चाहती,
पर अब मुझे ही बदलना होगा, 
अब तो आगे बढ़ना ही होगा, 
होता एक इशारा भी तुम्हारी तरह से, 
तो मैं रुक भी जाती,
पर तुमने तय किया है कि तुम्हें अकेले ही रहना है, 
बेवजह ये दर्द सहना है तो मैं भी तुम्हें नहीं रोकुंगी,
पर बर्बाद के साथ बर्बाद होना भी तो समझदारी नहीं,
अगर ये ही मेरे प्यार की इम्तिहान है तो यह ही सही, 
तुम बदलाव से डरते हो पर मैं नहीं,
जाओ जो करना है करो,
जाऔ जी लो खुद की ज़िंदगी 

 #yqbaba #yqdidi #hindi #badlaav #conflict #triptananwani #yopowrimo