"पति की दर्द भरी दास्तान" मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा। फिरता हर नगरी हर द्वारा। मन में यहीं उम्मीद जगाए,प्यार तुम्हारा मिले दुबारा। तन्हा रहते अब मैं तो हारा।इतने सितम न ढाओ यारा। हो सके तो सबकुछ भुलाकर,लौट आओ जीवन में दुबारा। हँसता खेलता परिवार हमारा।हम दो हमारे दो का नारा। एक छोटी सी जिद्द ने देखो,नष्ट कर दिया उपवन सारा। फिर सजे आशियाना हमारा।तुझसे अब नहीं दूरी गवारा। खड़े हैं सनम बाँहें फैलाए,चली आओ जीवन में दुबारा। ✍️सुमित मानधना 'गौरव'💔 ©SumitGaurav2005 #Likho #breakup #bewafa #bewafai #sumitkikalamse #sumitmandhana #sumitgaurav #Divorce #Life_experience #Life sad quotes about life and pain sad shayari in hindi status sad sad shayari sad shayari