अपनो का हम साथ ना छोड़ेंगे कसम तेरी कसम तुझको कसम अब हम नहीं देंगे जो वादे किए थे तुमने निभाने हम न बोलेंगे कर देंगे भले रुक्सत हम तेरी यादों को ज़िन्दगी से पर तेरी खातिर साथ अपनो का हम साथ न छोड़ेंगे। वफ़ा तो देखी है अपनो की साथ कभी वो छोड़ते नहीं हैं फिसल जाए अगर ज़िन्दगी के मोड़ पे हाथ वो कभी छोड़ते नहीं हैं कुछ दिन की मोहब्बत में भूला दे साथ अपनो का ऐसे बेगैरत इंसान कभी हम ना बनेंगे। कर देंगे भले रुक्सत हम तेरी यादों को ज़िन्दगी से पर तेरी खातिर अपनो का हम साथ न छोड़ेंगे। प्यार होता वहां है जहां हो साथ अपनो का स्वार्थ न हो बस हो हाथों में हाथ अपनो का तेरे लिए शिकायत उन से कभी भी हम ना करेंगे कर देंगे भले रुक्सत हम तेरी यादों को ज़िन्दगी से पर तेरी खातिर अपनो का हम साथ न छोड़ेंगे।। #apno_ka_sath #nojoto #myfeelings #rjpoetry