Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यों संसार की बातों से भीग गए तेरे नैना, कुछ त

क्यों संसार की बातों से 
भीग गए तेरे नैना, 

कुछ तो लोग कहेंगे लोगों
का काम है कहना,

हर पल है यहां संघर्ष, 
संघर्षों के साथ तुझे है रहना,

फ़िर क्यों संसार को आंसू दिखाकर,
ख़ुद को है तुझे कमज़ोर दिखाना।

- स्वयं लेखन

©||स्वयं लेखन|| क्यों संसार की बातों से 
भीग गए तेरे नैना, 

कुछ तो लोग कहेंगे लोगों
का काम है कहना,

हर पल है यहां संघर्ष, 
संघर्षों के साथ तुझे है रहना,
क्यों संसार की बातों से 
भीग गए तेरे नैना, 

कुछ तो लोग कहेंगे लोगों
का काम है कहना,

हर पल है यहां संघर्ष, 
संघर्षों के साथ तुझे है रहना,

फ़िर क्यों संसार को आंसू दिखाकर,
ख़ुद को है तुझे कमज़ोर दिखाना।

- स्वयं लेखन

©||स्वयं लेखन|| क्यों संसार की बातों से 
भीग गए तेरे नैना, 

कुछ तो लोग कहेंगे लोगों
का काम है कहना,

हर पल है यहां संघर्ष, 
संघर्षों के साथ तुझे है रहना,

क्यों संसार की बातों से भीग गए तेरे नैना, कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना, हर पल है यहां संघर्ष, संघर्षों के साथ तुझे है रहना, #Zindagi #thought #विचार #Life_experience