थाम लो ऊंगली,मै संभल जाऊ फिर से फैला लो आंचल , ना बिखर जाऊ फिर से हाथ रख सर पर ,और सवर जाऊ फिर से चाहे जितनी बार गिर कर ,बस दौड़ जाऊ फिर से हर बार संभाला और एक बार फिर से मां तू तो खुदा है ,आशीर्वाद दे फिर से मेरे जब जब अल्फ़ाज़ निकले , बस उतर जाऊ दिल में ।। P.Anuragi✍️ (reenu) #Nojoto #nojotohindi #Shayri #maa #Quotes#Reenu #Priyankaanuragi #Waterfall&Stars