#मेरे______जाने_के_बाद मेरे जान के बाद तुझे भी मेरी कमी महसूस तो ज़रूर होगी .. किस हाल में हूँ मैं ये सोचकर तेरी आँख नम ज़रूर होगी ! आसां नहीं है मेरी यादों को मिटाना इतनी आसानी से .. होकर गिरफतार मेरी यादों में बिन मौसम बरसात भी ज़रूर होगी !. मेरे जाने के बाद तुझे भी मेरी कमी महसूस तो ज़रूर होगी !!! समेट लेना सीने मे उन हसीं लम्हों को हमने साथ बिताये थे .. बिना मेरे अब अकेले जीने में तुझे परेशानी तो ज़रूर होगी ! तू ज़ितना मेरे पास होगी उतना ही खुद से तू दूर होगी .. जो बस चला किस्मत पर तो ये मुकालात ज़रूर होगी ! मेरे जाने के बाद तुझे मेरी कमी महसूस तो ज़रूर होगी !! कोई ख्वाहिश नहीं थी कि किसी के इतने खास बन जायें मगर हसरत मेरे दिल की तुझे पाने की अब ज़रूर होगी ! तुम तो ड़ूब ना जाना खामोशी में खुद को ही खोकर कहीं . ज़िन्दगी रही तो अधुरी दास्तां भी मुकम्मल भी ज़रूर होगी ! मेरे जाने के बाद तुझे भी मेरी कमी महसूस तो ज़रूर होगी !!! लौटकर आऊँगा मैं तुझसे आज वादा ये करके ही जाता हूँ .. तू दीवानगी है दिल की मेरे तू ही इस दिल का फितूर होगी ! ज़िसको झुका ना पायेगा ज़माना तू मेरा वो गुरूर होगी .. मालूम है अब अलविदा कहने का वक्त नहीं पर तू मुझसे दूर होगी ! मेरे जान के बाद तुझे भी मेरी कमी महसूस तो ज़रूर होगी !!!! #वेद