Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना तनासुख़ ऊसूल है रिवाज़ों का इंतज़ार है उस दि

माना तनासुख़ ऊसूल है रिवाज़ों का 
इंतज़ार है उस दिन का जब हम बेटियों 

के लिए इस समाज की सोच का सही 
मायने में तनासुख़ होगा,

और हम बेटियों को ख़्वाबों को अपने 
हकीक़त में तब्दील करने को उड़ान 
भरने का सही आज़ादी का एहसास 
होगा,

जब हम बेटियों को तनासुख़ हक़ से 
सही मायने में नव़ाजा जायेगा, ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "तनासुख़" "tanaasuKH" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है आवागमन, एक रूप से दूसरे रूप में आना, परिवर्तन, स्थानांतरगमन एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है metemspychosis, transmigration. अब तक आप अपनी रचनाओं में आवागमन शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तनासुख़ का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

तनासुख़ है मुसलसल इब्तिदा-ए-आफ़रीनश में
हयात-ए-जावेदाँ में कौन दख़्ल-अंदाज़ होता है
माना तनासुख़ ऊसूल है रिवाज़ों का 
इंतज़ार है उस दिन का जब हम बेटियों 

के लिए इस समाज की सोच का सही 
मायने में तनासुख़ होगा,

और हम बेटियों को ख़्वाबों को अपने 
हकीक़त में तब्दील करने को उड़ान 
भरने का सही आज़ादी का एहसास 
होगा,

जब हम बेटियों को तनासुख़ हक़ से 
सही मायने में नव़ाजा जायेगा, ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "तनासुख़" "tanaasuKH" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है आवागमन, एक रूप से दूसरे रूप में आना, परिवर्तन, स्थानांतरगमन एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है metemspychosis, transmigration. अब तक आप अपनी रचनाओं में आवागमन शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तनासुख़ का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

तनासुख़ है मुसलसल इब्तिदा-ए-आफ़रीनश में
हयात-ए-जावेदाँ में कौन दख़्ल-अंदाज़ होता है
preciouskuditaru3399

id default

New Creator