यूँ तो सीधे सीधे अंग्रेजी के तीन शब्द कह देना सही नहीं क्योंकि मैं चाहता कि तुम मेरा मौन समझो वैसे तुमको ले कर जो मैं महसूस करता हूँ वो शब्दों में व्यक्त कर पाना मेरे लिए बहत मुश्किल है फिर भी तुम्हारे अधीर नैन को देख यही सही वक़्त है दरअसल सारी चीजों से इतर हाँ मुझे तुम्हारे ख़ुश रहने से प्रेम है मुझे पता है तुम अंदर ही अंदर मुझसे एक ही सवाल करती हो जिसका उत्तर हमेशा से मेरा एक ही रहा है और रहेगा हाँ हाँ कितना बार कहुँ मुझे तुम्हारी मुस्कुराहट से , बदमाशियों से ,बेवजह फ़िक्र से खुली बालों से ,तुम्हारी हर सही ,बुरी आदत से प्रेम है हाँ मुझे तुमसे बेइंतहां प्रेम है प्रिय पर ये मैं ये बताना नहीं समझाना चाहता हूँ तुम्हारे सीस को चुम । — % & #imagination #kunal #love #parpose #poem #kunu #kamila_writes