Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूँ तो सीधे सीधे अंग्रेजी के तीन शब्द कह देना सही

यूँ तो सीधे सीधे अंग्रेजी के तीन शब्द कह देना
 सही नहीं क्योंकि 
मैं चाहता कि तुम मेरा मौन समझो 
वैसे  तुमको ले कर जो मैं महसूस करता हूँ 
वो शब्दों में व्यक्त कर पाना मेरे लिए  बहत मुश्किल है
फिर भी 
तुम्हारे अधीर नैन को देख 
यही सही वक़्त है 
दरअसल सारी चीजों से इतर 
हाँ मुझे तुम्हारे ख़ुश रहने से प्रेम है 
मुझे पता है तुम अंदर ही अंदर मुझसे एक ही सवाल करती हो  जिसका उत्तर हमेशा से मेरा एक ही रहा है और रहेगा
 हाँ हाँ कितना बार कहुँ 
मुझे तुम्हारी मुस्कुराहट से , बदमाशियों से ,बेवजह फ़िक्र से
  खुली बालों से ,तुम्हारी हर सही ,बुरी आदत से प्रेम है 
हाँ मुझे तुमसे बेइंतहां प्रेम है प्रिय
पर  ये  मैं ये बताना नहीं समझाना चाहता हूँ 
तुम्हारे सीस को चुम । — % & #imagination 
#kunal 
#love 
#parpose 
#poem 
#kunu 
#kamila_writes
यूँ तो सीधे सीधे अंग्रेजी के तीन शब्द कह देना
 सही नहीं क्योंकि 
मैं चाहता कि तुम मेरा मौन समझो 
वैसे  तुमको ले कर जो मैं महसूस करता हूँ 
वो शब्दों में व्यक्त कर पाना मेरे लिए  बहत मुश्किल है
फिर भी 
तुम्हारे अधीर नैन को देख 
यही सही वक़्त है 
दरअसल सारी चीजों से इतर 
हाँ मुझे तुम्हारे ख़ुश रहने से प्रेम है 
मुझे पता है तुम अंदर ही अंदर मुझसे एक ही सवाल करती हो  जिसका उत्तर हमेशा से मेरा एक ही रहा है और रहेगा
 हाँ हाँ कितना बार कहुँ 
मुझे तुम्हारी मुस्कुराहट से , बदमाशियों से ,बेवजह फ़िक्र से
  खुली बालों से ,तुम्हारी हर सही ,बुरी आदत से प्रेम है 
हाँ मुझे तुमसे बेइंतहां प्रेम है प्रिय
पर  ये  मैं ये बताना नहीं समझाना चाहता हूँ 
तुम्हारे सीस को चुम । — % & #imagination 
#kunal 
#love 
#parpose 
#poem 
#kunu 
#kamila_writes
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator