देर रात तक क्यो जागते हो? अब खुद से ये मत कहना कि नींद नही आती है पता है मुझे की क्या सोचती रहती हो वही बाते न जो किसी से कह नही पाती. बेवजह खुद को क्यो तड़पाते हो? अपने ही मन को क्यो नही समझाते हो.. जिस चीज़ में तुम्हारा बस नही है उसे क्यो दिल मे लाते हो?.. यूँ जाग के, बस अपना सिर भारी कर लेते हो कोई फर्क नही पड़ता है कि तुम कैसी हो समझा खुद को और सो जा न...... ©Anjali Verma कभी कभीअपने अंदर के शोर को शांत करना पड़ता है .. आती है मुश्किलें पर हमे खुद से ही लड़ना पड़ता है... क्योकि यही जिंदगी है हर किसी को तपना पड़ता है। #Self #selffight #Zindagi #positivethoughts #lunar