आदमी की दवा आदमी है दवा और दर्द दोनो ही है मिलता अगर मोहब्बत धोखा देती है तो दोस्ती उस पर मलहम लगाती है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_210 👉 आदमी की दवा आदमी है लोकोक्ति का अर्थ --- मनुष्य ही मनुष्य की सहायता कर सकता है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।