Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे गणेश गणपति गजानन मेरी पूजा तुझको अर्पण तुम तो ह

हे गणेश गणपति गजानन मेरी पूजा तुझको अर्पण तुम तो हो मंगल के दाता
तुझको जीवन किया समर्पण
विघ्नों को तुम हरने वाले
मेरा सबकुछ तेरे हवाले
इतनी कृपा करो है प्रभुवर
मुझको दे दो अपने दर्शन
मन में ज्ञान की ज्योति जला दो
अज्ञान तमस को दूर भगा दो
तन मन मेरा करदो पावन
मूषक पर चढ़ कर तुम आते
मोदक का तुम भोग लगाते
मनोकामना करदो पूरन
वक्रतुण्ड तुम महाकाय हो 
दुखियों के होते सहाय हो
आओ पधारो मेरे आँगन
हे गणेश गणपति गजानन
मेरी पूजा तुमको अर्पण #GaneshChaturthi
हे गणेश गणपति गजानन मेरी पूजा तुझको अर्पण तुम तो हो मंगल के दाता
तुझको जीवन किया समर्पण
विघ्नों को तुम हरने वाले
मेरा सबकुछ तेरे हवाले
इतनी कृपा करो है प्रभुवर
मुझको दे दो अपने दर्शन
मन में ज्ञान की ज्योति जला दो
अज्ञान तमस को दूर भगा दो
तन मन मेरा करदो पावन
मूषक पर चढ़ कर तुम आते
मोदक का तुम भोग लगाते
मनोकामना करदो पूरन
वक्रतुण्ड तुम महाकाय हो 
दुखियों के होते सहाय हो
आओ पधारो मेरे आँगन
हे गणेश गणपति गजानन
मेरी पूजा तुमको अर्पण #GaneshChaturthi