Nojoto: Largest Storytelling Platform

करुणामयी है तु,कमजोर नही शक्ति का पर्याय भी तु तु

करुणामयी है तु,कमजोर नही 
शक्ति का पर्याय भी तु
तुझसे ही है जीवन सबका 
 सब पर पड़ती भारी तु
 सूर्य सा चमकता तेज है 
 चंद्रमा सी शीतल है तु
तु ही समुद्र सी धीर है
 नदियों सी उफान है तु,
जीवन के इस कुरुक्षेत्र में 
तुझे ही शस्त्र चलाना होगा,
तु अर्जुन है ,कृष्ण भी तु......


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.

©गोविन्द चौरे
  #Women #international_womens_day