फल और फूल पेड़ पर पत्तों से कम होते हैं। परन्तु फिर भी वो पेड़ उन्हीं के नाम से जाना जाता है। ठीक उसी तरह हमारे पास अच्छी बातें कितनी ही क्यूँ ना हों, पर पहचान तो सिर्फ अच्छे कर्मों से ही होती हैं। 🙏राधे राधे🙏 ©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 #पेड़ #वृक्ष #फूल #पत्ते #कर्म #अच्छी_बातें #शुद्ध_विचार #सकरात्मक_सोच #जय_श्री_राधे_कृष्णा Priya dubey Nराधा.....राजपूत...💞N भोले बाबा