Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सुनो ना ये कहानी जिसे तुम अपनी कहानी कहते फि

White सुनो ना
ये कहानी जिसे तुम अपनी कहानी कहते फिरते हो
ये कहानी तुम्हारी ही है ना गर वाकई में ऐसा है 
तो इसके राइटर भी तुम ही बनो ना 
किसी और को इसे कहानी लिखने का हक क्यों दे रहे हो
तुम्हें जैसी लिखनी है वैसी लिखो
कभी किसी को समझते हुए कभी समझाते हुए
कभी नजरे चुराते हुए तो कभी नजरे मिलाते हुए 
कभी खुद को ठुकराते हुए तो कभी खुद को अपनाते हुए
कभी समझदारी भरी कभी चुलबुली सी कभी 
कभी दरिया सी कभी समुंदर सी कभी पतझड़ सी कभी बसंत सी
कभी रिमझिम बरसते सावन सी  तो कभी मई जून सी गरमाहट सी 
कभी मीठे दर्द सी कभी दिसम्बर जैसे सर्द सी 
ऐसा करने से हर पेज परफ़ेक्ट तो नहीं होगी जिंदगी में 
हां लेकिन जिंदगी में एक नई शुरुआत जरूर होगी 
और एक नए पन्ने पर शुरुआत करने से कभी न डरना
क्योंकि अच्छा लिखने के लिए अक्सर कई बार लिखना पड़ता है

Suman kothari

©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night
White सुनो ना
ये कहानी जिसे तुम अपनी कहानी कहते फिरते हो
ये कहानी तुम्हारी ही है ना गर वाकई में ऐसा है 
तो इसके राइटर भी तुम ही बनो ना 
किसी और को इसे कहानी लिखने का हक क्यों दे रहे हो
तुम्हें जैसी लिखनी है वैसी लिखो
कभी किसी को समझते हुए कभी समझाते हुए
कभी नजरे चुराते हुए तो कभी नजरे मिलाते हुए 
कभी खुद को ठुकराते हुए तो कभी खुद को अपनाते हुए
कभी समझदारी भरी कभी चुलबुली सी कभी 
कभी दरिया सी कभी समुंदर सी कभी पतझड़ सी कभी बसंत सी
कभी रिमझिम बरसते सावन सी  तो कभी मई जून सी गरमाहट सी 
कभी मीठे दर्द सी कभी दिसम्बर जैसे सर्द सी 
ऐसा करने से हर पेज परफ़ेक्ट तो नहीं होगी जिंदगी में 
हां लेकिन जिंदगी में एक नई शुरुआत जरूर होगी 
और एक नए पन्ने पर शुरुआत करने से कभी न डरना
क्योंकि अच्छा लिखने के लिए अक्सर कई बार लिखना पड़ता है

Suman kothari

©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night