Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी कहानी....। शौक पुराना है पर लिखना मेरा सपना

मेरी कहानी....।

शौक पुराना है पर लिखना मेरा सपना था,
और विचारों की उथल पुथल मेरी हिम्मत,
नित दिन नये विचारों में खो जाती,
और खुद के रंग में खो जाती,
भूल जाती सुध बुध अपनी,
जब लिखने बैठती अपने भावों को,
 हर अर्थ में छुपे एहसास को,
हर शब्द में छुपी उसकी भावभक्ति को,
हर एक शब्द मन की गहराइयों से लिखती,
विचारों की पुष्टि कर उसमें शुद्धता लाती,
और बनाती अपने शब्दों की वाणी,
तब जाकर कोई कहानी या कविता लिखती,
यूं नही कुछ भी लिखती,
मन की आंखों से बहते अश्रू की कहानी हो,
या समाज में व्याप्त बुराई हो,
हर शब्द में दर्द पीड़ा की गहराई होती,
हर शब्द का अर्थ होता,
हर शब्द में दर्द छुपा होता,
तब जाकर मेरी कहानी पूरी होती,
तब जाकर मेरी कविता बनती।

Pinki Khandelwal
Insta I'd - pinku writer

©Pinki Khandelwal मन में हजार सवाल थे...जिनके जबाव मुझे उन पन्नों में मिले जिन्हें मैंने लिखा।

मन में हजार सवाल थे...जिनके जबाव मुझे उन पन्नों में मिले जिन्हें मैंने लिखा।

273 Views