Nojoto: Largest Storytelling Platform

_by pavan जो देखा तुझे तेरा हो गया, औरों के छोड़

_by pavan

जो देखा तुझे तेरा हो गया, औरों के छोड़ दियें रास्ते |
मैं पास तेरे आया हूँ, तेरे वास्ते तेरे वास्ते ||

देने को तुझे तौफा चांद का, आज बगावत करके आया हूँ |
मैं खुदा से लड़ के आया हूँ, तेरे वास्ते तेरे वास्ते ||

खुदा दे रहा था क्या कुछ नहीं, लालच के नाम पे |
जन्नत को भी ठुकरा आया हूँ, तेरे वास्ते तेरे वास्ते || #Vaste
_by pavan

जो देखा तुझे तेरा हो गया, औरों के छोड़ दियें रास्ते |
मैं पास तेरे आया हूँ, तेरे वास्ते तेरे वास्ते ||

देने को तुझे तौफा चांद का, आज बगावत करके आया हूँ |
मैं खुदा से लड़ के आया हूँ, तेरे वास्ते तेरे वास्ते ||

खुदा दे रहा था क्या कुछ नहीं, लालच के नाम पे |
जन्नत को भी ठुकरा आया हूँ, तेरे वास्ते तेरे वास्ते || #Vaste