मैंने हर वक्त नियाज़ की थी तुमको पाने की, पर मेरी किस्मत में तेरी मोहब्बत नहीं थी। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "नियाज़" "niyaaz" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है तमन्ना, मनोकामना, प्रसाद, भेंट एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है an offering, humility, obedience, need, desire, petition, prayer. अब तक आप अपनी रचनाओं में मनोकामना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द नियाज़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ज़ेब नहीं है शैख़ ये मय-कश-ए-पाक-बाज़ पर तोहमतें सौ लगाएगा दाग़-ए-जबीं नियाज़ पर