Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाहा था जिसको टूट कर वो दिल को तोड़कर चला गया, लाख़

चाहा था जिसको टूट कर वो दिल को
तोड़कर चला गया,
लाख़ कोशिशों के बाद भी वो रिश्ता
उम्रों का तोड़कर चला गया,
प्रीत आज भी तेरी राह तकता रहता है
 जो तूँ बिना कसूर छोड़कर चला गया,
हमें भी बताओ कहां से सीखा चाहने वालों को
तिल तिल कर मारना जो तूँ हमसे मुंह मोड़कर चला गया,,,

💔💔

©Teरa PरeeT Saकshi
  #sad #Aloneboy  Mukesh Poonia मधु चौहान Dimple girl Yogendra Nath Yogi advocate SURAJ PAL SINGH