Nojoto: Largest Storytelling Platform

आम में कीटो का प्रकोप ©Ravendra आम की बौर में ग

आम में कीटो का प्रकोप

©Ravendra
  आम की बौर में गुजिया व भुन्गा कीट का प्रकोप,दवा छिड़काव में लगे बागवान

बाबागंज।आम के पेड़ों में बौर निकल आया है। बागवान बौर में इन दिनों गुजिया व भुन्गा कीटों के प्रकोप की दवाइयों का छिड़काव कर रहे है। पूर्व कृषि रक्षा अधिकारी डा.अतीक खान का कहना हैं कि आम की बौर में मार्च महीने में जमीन से गुजिया कीट निकलकर पेड़ों पर चढ़ जाते हैं। इन कीटों से आम फसल को नुकसान हो सकता है। क्योंकि यह कीट पेड़ पर चढ़कर पत्तियों और बौर का रस चूस कर उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। प्रति बौर पर कीट की ज्यादा संख्या होने से फल भी नहीं बन पाते। यही नहीं इन कीटों की वजह से पत्तियों और बौर में चिपचिपा पदार्थ बढ़ जाता है, जिससे फफूंद भी बढ़ने लगते हैं। अगर यह कीट पत्तियों और बौर पर दिखाई दें तो इन्हें प्रबंधन के लिए कार्बोसल्फान 25 ईसी का दो मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। आम का भुनगा एक खतरनाक कीट होता है, जो आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचाता है। यह बौर कलियों और मुलायम पत्तियों पर एक-एक कर अंडे देते हैं। शिशु अंडे से एक सप्ताह में बाहर आ जाते हैं। बाहर आने पर शिशु और वॉयस कीट आम के बौर, पत्तियों और फलों के मुलायम हिस्सों से रस चूस लेते हैं, जिससे बौर नष्ट हो जाते हैं और बाद में फल भी गिरने लगते हैं। बाग में भुन्गा कीट का प्रकोप दिखाई दे तो ई निहारक्लोपिड तीन मिली प्रति लीटर पानी और साथ में स्टीकर एक मिली प्रति लीटर पानी का छिड़काव करें। ताकि आम फसल को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon5

आम की बौर में गुजिया व भुन्गा कीट का प्रकोप,दवा छिड़काव में लगे बागवान बाबागंज।आम के पेड़ों में बौर निकल आया है। बागवान बौर में इन दिनों गुजिया व भुन्गा कीटों के प्रकोप की दवाइयों का छिड़काव कर रहे है। पूर्व कृषि रक्षा अधिकारी डा.अतीक खान का कहना हैं कि आम की बौर में मार्च महीने में जमीन से गुजिया कीट निकलकर पेड़ों पर चढ़ जाते हैं। इन कीटों से आम फसल को नुकसान हो सकता है। क्योंकि यह कीट पेड़ पर चढ़कर पत्तियों और बौर का रस चूस कर उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। प्रति बौर पर कीट की ज्यादा संख्या होने से फल भी नहीं बन पाते। यही नहीं इन कीटों की वजह से पत्तियों और बौर में चिपचिपा पदार्थ बढ़ जाता है, जिससे फफूंद भी बढ़ने लगते हैं। अगर यह कीट पत्तियों और बौर पर दिखाई दें तो इन्हें प्रबंधन के लिए कार्बोसल्फान 25 ईसी का दो मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। आम का भुनगा एक खतरनाक कीट होता है, जो आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचाता है। यह बौर कलियों और मुलायम पत्तियों पर एक-एक कर अंडे देते हैं। शिशु अंडे से एक सप्ताह में बाहर आ जाते हैं। बाहर आने पर शिशु और वॉयस कीट आम के बौर, पत्तियों और फलों के मुलायम हिस्सों से रस चूस लेते हैं, जिससे बौर नष्ट हो जाते हैं और बाद में फल भी गिरने लगते हैं। बाग में भुन्गा कीट का प्रकोप दिखाई दे तो ई निहारक्लोपिड तीन मिली प्रति लीटर पानी और साथ में स्टीकर एक मिली प्रति लीटर पानी का छिड़काव करें। ताकि आम फसल को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। #न्यूज़

105 Views