Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेमपूर्ण खुद को बदल के प्यार नहीं कर सकते हम ।

प्रेमपूर्ण

खुद को बदल के प्यार नहीं कर सकते हम ।
ये सस्ता सा कारोबार नहीं कर सकते हम ।

ऐसे ही करना होगा इज़हार तुम्हे उल्फत का ,
बदलने का कोई हस्ताक्षर नहीं कर सकते हम।

इश्क़ को मानता हूँ एक इबादत हरदम ,
और उस इबादत को सरेआम नहीं कर सकते हम ।

हो सकता हैं अलग हो खयालात हमारे ,
मगर मोहब्बत का तमाशा नहीं कर सकते हम ।

अश्रुरंजीत जीवन का प्यार ही परीणाम हैं ,
पर प्यार को आँशु का व्याज नहीं कर सकते हम ।

प्यार सीर्फ प्यार हैं और कुछ नहीं हैं ,
प्यारहीन जीवन का कुछ नहीं कर सकते हम ।

RAG





















 #The ghazal of RAG
#प्रेमपूर्ण 
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqhindi #yqprem #yqghazal
प्रेमपूर्ण

खुद को बदल के प्यार नहीं कर सकते हम ।
ये सस्ता सा कारोबार नहीं कर सकते हम ।

ऐसे ही करना होगा इज़हार तुम्हे उल्फत का ,
बदलने का कोई हस्ताक्षर नहीं कर सकते हम।

इश्क़ को मानता हूँ एक इबादत हरदम ,
और उस इबादत को सरेआम नहीं कर सकते हम ।

हो सकता हैं अलग हो खयालात हमारे ,
मगर मोहब्बत का तमाशा नहीं कर सकते हम ।

अश्रुरंजीत जीवन का प्यार ही परीणाम हैं ,
पर प्यार को आँशु का व्याज नहीं कर सकते हम ।

प्यार सीर्फ प्यार हैं और कुछ नहीं हैं ,
प्यारहीन जीवन का कुछ नहीं कर सकते हम ।

RAG





















 #The ghazal of RAG
#प्रेमपूर्ण 
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqhindi #yqprem #yqghazal