ईश्वर की अद्भुत माया को कभी कोई भी कहाँ समझ पाया है, ईश्वर की माया, कहीं धूप कहीं छाया ने सबको भरमाया है। जिंदगी में बस ईश्वर पर भरोसा करो सारे काम सफल होंगें, ईश्वर को जर्रे जर्रे का पता है ईश्वर ने हीं दुनिया को बनाया है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_286 👉 ईश्वर की माया, कहीं धूप कहीं छाया लोकोक्ति का अर्थ ---- ईश्वर की बातें विचित्र हैं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।