ना किसी से नाराज़गी ना किसी से खफा हुँ मैं, खुदी को खोके दुनिया में खुदी को ढूंढने लगा हुँ मैं, इतनी उम्मीदें की दुनिया से की आज खुद बेवफा हुँ मैं, खत्म हुआ मेरा मीठापन की आज से कड़वा हुँ मैं, क्या जानो मेरी प्यास तुम के बूंद बूंद तरसा हुँ मैं, शोलो से दहकते लोग यहां और आज हिमवर्षा हुँ मैं, ज़रा दुरी बनाये रखो मुझसे के कम ही सही पर बुरा हुँ मैं, बहोत सह ली चिंगारिया मेने के आज जलने चला हुँ मैं, खुदी को खो के दुनिया मे खुदी को ढूंढने लगा हुँ मैं || #भड़ास #दुनिया की the unknown girl 🙆 Maneesh Singh