तुम हंसते हो तो मुझे सुख मिलता है, तुम उदास होते हो तो मुझे दुख घेर लेता है, यह कैसा असर होता है मेरे दिल पर तुम साथ होते हो तो दिन-दिन होता है, रात -रात होती है । हमसफर बनके यूं ही साथ चलना उम्र भर। कैसे भी हालात हो.. हर हाल में हमें साथ ही रहना है। यह हाथ न छूटे-यह साथ न छूटे । मेरे जीवन साथी यह आस ना टूटे।। #मेरेजीवनसाथी