Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने आप को कई बार खुद ही मोडा़ है हमने तेरे प्यार

अपने आप को कई बार खुद ही मोडा़ है हमने
तेरे प्यार की खातिर काफी कुछ छोड़ा है हमने 
तेरी बेवफाई ने मुझ पर ऐसा कहर ढ़ाया है कि
#तिनका_तिनका अपनी रुह का जोडा़ है हमने 
तुम्हारी यादों का सागर निकलता ही नहीं है 
कई  बार  इस  दिल  को  निचोड़ा  है  हमने
चाहे कुछ भी हो अब मिलेंगे ही नहीं तुझसे
हजारों बार कर के ये वादा तोडा़ है हमने

©@Rajjan_Raja #akelapan
अपने आप को कई बार खुद ही मोडा़ है हमने
तेरे प्यार की खातिर काफी कुछ छोड़ा है हमने 
तेरी बेवफाई ने मुझ पर ऐसा कहर ढ़ाया है कि
#तिनका_तिनका अपनी रुह का जोडा़ है हमने 
तुम्हारी यादों का सागर निकलता ही नहीं है 
कई  बार  इस  दिल  को  निचोड़ा  है  हमने
चाहे कुछ भी हो अब मिलेंगे ही नहीं तुझसे
हजारों बार कर के ये वादा तोडा़ है हमने

©@Rajjan_Raja #akelapan
nojotouser1947628511

@Rajjan_Raja

New Creator