Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम प्रेम रूप समर्पण है, प्रेम स्वयं को अर्पण ह

प्रेम

प्रेम रूप समर्पण है,
प्रेम स्वयं को अर्पण है,
प्रेम वाणी का सहज स्वभाव है,
प्रेम आह को लगता घाव है,
प्रेम कृष्ण की कहानी है,
प्रेम राधा की दीवानी है,
प्रेम में समझौता जरूरी है,
प्रेम समकी मजबूरी है,
प्रेम तुम्हारी और हमारी है,
प्रेम जज़्बात की बीमारी है,
प्रेम प्रीतम की अनकही जिद है,
प्रेम मंदिर और मस्जिद है,
प्रेम ईश्वर का लेता स्वरूप है,
प्रेम प्राथमिक तौर पर चुप है,
प्रेम महादेव की भक्ति है,
प्रेम ईशा की पवित्र वचन की शक्ति है,
प्रेम पवित्र गंगा पावन पानी है,
प्रेम देशभक्ति की बहती रवानी है,
प्रेम में दोष भी अपने लगते है,
प्रेम में द्वेष भी हरने लगते है,
प्रेम है तो विश्वास करना है,
प्रेम है तो आस रखना है,
प्रेम में हार भी अच्छी लगती है,
प्रेम में सच भी गलती है,
प्रेम में झुकना सौभाग्य है,
प्रेम में रूठना अभाग्य है,
प्रेम है तो प्रेमी संसार है,
प्रेम बिन प्रीतम बेकार है। प्रेम
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqprem #yqpremika #yqpremika #yqbhaskar
प्रेम

प्रेम रूप समर्पण है,
प्रेम स्वयं को अर्पण है,
प्रेम वाणी का सहज स्वभाव है,
प्रेम आह को लगता घाव है,
प्रेम कृष्ण की कहानी है,
प्रेम राधा की दीवानी है,
प्रेम में समझौता जरूरी है,
प्रेम समकी मजबूरी है,
प्रेम तुम्हारी और हमारी है,
प्रेम जज़्बात की बीमारी है,
प्रेम प्रीतम की अनकही जिद है,
प्रेम मंदिर और मस्जिद है,
प्रेम ईश्वर का लेता स्वरूप है,
प्रेम प्राथमिक तौर पर चुप है,
प्रेम महादेव की भक्ति है,
प्रेम ईशा की पवित्र वचन की शक्ति है,
प्रेम पवित्र गंगा पावन पानी है,
प्रेम देशभक्ति की बहती रवानी है,
प्रेम में दोष भी अपने लगते है,
प्रेम में द्वेष भी हरने लगते है,
प्रेम है तो विश्वास करना है,
प्रेम है तो आस रखना है,
प्रेम में हार भी अच्छी लगती है,
प्रेम में सच भी गलती है,
प्रेम में झुकना सौभाग्य है,
प्रेम में रूठना अभाग्य है,
प्रेम है तो प्रेमी संसार है,
प्रेम बिन प्रीतम बेकार है। प्रेम
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqprem #yqpremika #yqpremika #yqbhaskar
sbhaskar7100

S. Bhaskar

New Creator