कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए तुम्हारे नाम की इक खूबसूरत शाम हो जाए.. वो मेरा नाम सुनकर कुछ जरा शरमा से जाते हैं बहुत मुमकिन है कल इसका मुहब्बत नाम हो जाए.. जरा सा मुस्कुरा कर हाल पूछो दिल बहल जाए हमारा काम हो जाए तुम्हारा नाम हो जाए.. उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाए.. 💖🥀😔❤️ ©ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ #उजाले_अपनी_यादों_के_हमारे_साथ_रहने_दो... hindi poetry on life love poetry in hindi poetry quotes