अपने घर को तुम संग सजाना चाहता हूँ, सच पूछो तो मैं तुम्हें अपना बनाना चाहता हूँ। मेरा आखिरी नाम तुम्हारे नाम संग जोड़ना चाहता हूँ, तुम से जोड़ कर नाता बाकी सबसे तोड़ना चाहता हूँ। तुम्हारी हर खुशी को तुम संग मैं मनाना चाहता हूँ, सच पूछो तो तुमको अपना बनाना चाहता हूँ। अपनी हर शायरी की तुम्हे प्रेरणा बनाना चाहता हूँ, अपने हृदय के गीत ज़िन्दगी भर तुम्हें सुनाना चाहता हूँ। तुम परी हो इस परी को हाथों में उठाना चाहता हूँ, सच पूछो तो मैं तुम्हें अपना बनाना चाहता हूँ। 🎀 Challenge-201 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। कोई शब्द सीमा नहीं है।