Nojoto: Largest Storytelling Platform

गांव की गलियों में वह शोर अब सुनाई नहीं देता बच्चो

गांव की गलियों में वह शोर अब सुनाई नहीं देता
बच्चों का वह खेल अब दिखाई नहीं देता
उन कच्चे रास्तों पर घास ले आती 
महिलाओं का गीत अब सुनाई नहीं देता
पलायन कर गए सब शहरों को
गांव में कोई संबंधी नहीं दिखाई देता
उन धारों स्रोतों का पानी नजर नहीं आता 
कोई भूला भटका अब गांव की ओर नहीं जाता
शहरी हो गए हैं सब शहरों की रीत जाने हैं 
कौन अब बूढ़ी दादी और 
अपने नातों को पहचाने हैं
बिखर गया परिवार, बिखर गई पुरानी परंपराएं
कौन उन खेत खलियानों को देखने आए
मन्नाण, पुजाई ये शहर वाले कहां जाने हैं
उनको तो बस नए चोंचले दिखाने हैं
लौट आओ अपनी जड़ों  की ओर
कि तरसते हैं यह पहाड़ तुम्हें देखने के लिए


     अब गांव में वो रौनक नहीं रही😓
PC-BY ME😎
#pahad
#गढ़वालीगर्ल 
#पहाड़ी_संस्कृति
#पलायनचिंतन 
#yqdidi 
#besthindiquotes
गांव की गलियों में वह शोर अब सुनाई नहीं देता
बच्चों का वह खेल अब दिखाई नहीं देता
उन कच्चे रास्तों पर घास ले आती 
महिलाओं का गीत अब सुनाई नहीं देता
पलायन कर गए सब शहरों को
गांव में कोई संबंधी नहीं दिखाई देता
उन धारों स्रोतों का पानी नजर नहीं आता 
कोई भूला भटका अब गांव की ओर नहीं जाता
शहरी हो गए हैं सब शहरों की रीत जाने हैं 
कौन अब बूढ़ी दादी और 
अपने नातों को पहचाने हैं
बिखर गया परिवार, बिखर गई पुरानी परंपराएं
कौन उन खेत खलियानों को देखने आए
मन्नाण, पुजाई ये शहर वाले कहां जाने हैं
उनको तो बस नए चोंचले दिखाने हैं
लौट आओ अपनी जड़ों  की ओर
कि तरसते हैं यह पहाड़ तुम्हें देखने के लिए


     अब गांव में वो रौनक नहीं रही😓
PC-BY ME😎
#pahad
#गढ़वालीगर्ल 
#पहाड़ी_संस्कृति
#पलायनचिंतन 
#yqdidi 
#besthindiquotes