Nojoto: Largest Storytelling Platform

उन्हे चाहते शिदत से हैं,मोहब्बत का पता नही। राब्ता

उन्हे चाहते शिदत से हैं,मोहब्बत का पता नही।
राब्ता जरूर है उनसे, वास्ते का पता नही।

उनकी रूह से वाक़िफ है, जिस्म का पता नही।
उनसे बात तो होती हैं लेकिन बातो का पता नही।

उन्हें मन्नतों में मांगते हैं, किस्मत का पता नही।
हमें तो इश्क़ हैं उनसे लेकिन उनका पता नहीं।

वो वफाई से वाक़िफ नहीं, बेवफाई का पता नही।
हम झूठ से वाक़िफ हैं, सच्चाई का पता नहीं।

हम रोते तो है लेकिन आंसुओं का पता नही।
दर्द तो बहुत हैं लेकिन जख्मों का पता नही।

©mr.jagirdar_04 🚶🍂🚶
#broken #nojotovale 
#viral #ifeelmotivated 
#LostTracks
उन्हे चाहते शिदत से हैं,मोहब्बत का पता नही।
राब्ता जरूर है उनसे, वास्ते का पता नही।

उनकी रूह से वाक़िफ है, जिस्म का पता नही।
उनसे बात तो होती हैं लेकिन बातो का पता नही।

उन्हें मन्नतों में मांगते हैं, किस्मत का पता नही।
हमें तो इश्क़ हैं उनसे लेकिन उनका पता नहीं।

वो वफाई से वाक़िफ नहीं, बेवफाई का पता नही।
हम झूठ से वाक़िफ हैं, सच्चाई का पता नहीं।

हम रोते तो है लेकिन आंसुओं का पता नही।
दर्द तो बहुत हैं लेकिन जख्मों का पता नही।

©mr.jagirdar_04 🚶🍂🚶
#broken #nojotovale 
#viral #ifeelmotivated 
#LostTracks