दूर जाने से पहले सोच लिया कर मेरे दिल में जो मोहब्बत है उसे पहचान लिया कर वक़्त मिलता नहीं है तुझे जानती हूं मैं मेरे लिए थोड़ा सा वक़्त निकाल लिया कर मिलूंगी नहीं हर रोज़ तेरी यादों में ख़्वाबों में कभी मुझे परेशान कर लिया कर क्यूंकि तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराती हूं फिर अपनी तन्हाई को भूल जाती हूं ...... कुबूल नहीं होता मुझसे तेरा यूं रूठ जाना जानती हूं मैं तेरा यूं मुझसे झूठ बोलना कहते हैं न दिल मंजिल ख़ुद तलाश लेती जिससे किस्मत जुड़ी हो उससे मिल जाती अजीब दास्तां तुम लिखते रहना मैं भी तेरा क़िस्सा सुनाती रहूंगी तेरे रूह में सिमट जाऊंगी अपने पलकों में तुम छुपाए रहना रब्ब से दुआ मांग लिया कर कभी हक़ीक़त में मुझे माना लिया कर क्यूंकि तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराती हूं फिर अपनी तन्हाई को भूल जाती हूं ...... ((((❤️ क्युकी तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराती हूं ❤️))))) ((((❤️ फिर अपनी तन्हाई को भूल जाती हूं ❤️)))) ▪️ #manshikashyap #yqbaba #yqdidi