मैं 2020 में रहने वाली 90's के विचारों वाली लड़की हूँ.... मैं नए ज़माने की ज़रा पुराने ख़्यालातो वाली लड़की हूँ.... इस व्हाटसअप के ज़माने में, मैं ख़तो का इंतज़ार करने वाली लड़की हूँ.... अब तो चंद दिनों में आई लव यू से आई हेट यू तक सफ़र तय कर लेते हैं लोग.. मैं अब भी उसे बस नज़र भर देख लेने में सालों लगाने वाली लड़की हूँ.. जहॉ सात दिन भी टिकना मुश्किल है आजकल की मोहब्बतों का, वहॉ जन्मो जन्म तक मैं साथ निभाने वाली लड़की हूॕ.... हाँ,मैं 2020 में रहने वाली 90's के विचारों वाली लड़की हूँ.... मैं नए ज़माने की ज़रा पुराने ख़्यालातो वाली लड़की हूँ.... ©Chanchal Chaturvedi #पुराने_ख़्यालातों_वाली #Chanchal_mann #Shayari #nazm #Love