आँगन में मेरे वो बूढ़ा पेड़ रखना... तुलसी के पौधे पर सभ्यता और संस्कृति के दीप रखना... सूरज की किरणों को घर में आने के लिए खुला आसमान रखना... भोर में आती हुई कोयल की आवाज के साथ अपना सामंजस्य बनाए रखना... भिक्षुओं के लिए मुट्ठी भर देने के लिए अनाज रखना... दरवाजे पर जब भी कोई भूखा आए तो उसके लिए दो रोटी और साग रखना... मन में संयम और व्यवहार में सादगी रखना होठों पर मुस्कान और दिलों में लोगों के मिठास भरना... मैं रहूँ या ना रहूँ मुझे इन सब में जिंदा रखना...🌷🌷 रहूंगी हमेशा ही तुम्हारे आसपास ही बस मुझे महसूस करने की शक्ति खुद में जीवन पर्यंत रखना....😊 तुम्हारी दादी (जीजी).... #lifelessons #तुम्हारीयाद में #शब्द_सुकून #thoughtoftheday #grandmother #ayezindagi #कलम_तुझे_लिखती_है #आशाएँ