Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन में कहती थी मेरी मां दूर रहना इससे बुरा है ये

बचपन में कहती थी मेरी मां
दूर रहना इससे बुरा है ये जहां
तब बात ये समझ नहीं आती थी मुझको
मैं बालक था तब नादान
मां मेरी कहती है काम कुछ खास कर
दूसरे के टुकड़ों पर ना विश्वास कर
गंदे वाले कामों से रहना बेटा दूर 
नहीं माने तो पड़के देख दैनिक भास्कर
अपने तू पैरो पे हो के खड़ा 
मंजिल के लिए जिद पे रहना अडा
मेहनत होगी तेरी बड़ी पसीना होगा ज्यादा
तभी तो मिलेगा तुझे ताज बड़ा
दुनिया में तू ऐसा काम कर 
शान से सभी ले ऐसा नाम कर
मत कर बुरे लोगों को सपोर्ट
संघर्ष करके कर सब हासिल ना तू आराम कर
#__मोहित__पण्डित my first rap for mom
बचपन में कहती थी मेरी मां
दूर रहना इससे बुरा है ये जहां
तब बात ये समझ नहीं आती थी मुझको
मैं बालक था तब नादान
मां मेरी कहती है काम कुछ खास कर
दूसरे के टुकड़ों पर ना विश्वास कर
गंदे वाले कामों से रहना बेटा दूर 
नहीं माने तो पड़के देख दैनिक भास्कर
अपने तू पैरो पे हो के खड़ा 
मंजिल के लिए जिद पे रहना अडा
मेहनत होगी तेरी बड़ी पसीना होगा ज्यादा
तभी तो मिलेगा तुझे ताज बड़ा
दुनिया में तू ऐसा काम कर 
शान से सभी ले ऐसा नाम कर
मत कर बुरे लोगों को सपोर्ट
संघर्ष करके कर सब हासिल ना तू आराम कर
#__मोहित__पण्डित my first rap for mom