आंख से दरिया बह गया है, मगर अंगारे अभी बाकी हैं, डूबो दिया है दिलों को मैंने, दिल जलाने अभी बाकी हैं, इस प्यार में मोहब्बत की रस्म यू तो सब निभाते रहे हैं कथा-ए-इश्क लिखने को हम दीवाने अभी बाकी हैं, खूब जोर लगाया है जमाने ने हमें नेस्तनाबूद करने को ढूंढो और नए तरीका-ए-दर्द,कई जमाने अभी बाकी हैं, अपनी हमदर्दी दिखाके मुझे कमजोर ना कर ए दुनिया, और लाखों दीवानो के तुझे, दिल दुखाने अभी बाकी है, #अंगारे #pratibhatiwari #nirmalattri #jeetbajwa #alkatandon