शरीर का एक बहुत ही जरूरी अंग है ये, जो सारे शरीर में खून पहुंचाता है। और अगर ठीक से काम ना कर पाए, तो इस बेचारे को दौरा भी आता है। जिसे हम दिल का दौरा भी कहते हैं। इतने कवियों,शायरों ने दिल पर कितना कुछ लिखा है, और एक यह जनाब हैं, जो सीने में छुप कर बैठे हैं। ये यहां सारे शरीर में खून पहुंचा रहे हैं और दूसरी तरफ देखिए लोग इनकी वजह से प्यार करके प्यार में खून की नदियां बहा रहे हैं। हां वही हैं ये जिनसे लोग प्यार करते हैं और फिर इन्हीं को तोड़ देते हैं साथ रहने के वादे तो निभाते हैं मगर बीच रास्ते में ही छोड़ देते हैं। खैर जो भी हो चाहे दिल को कुछ भी कहा जाए यह हमेशा शरीर और प्यार का एक जरूरी हिस्सा रहेगा। ©Nasamjh ladka #Dil #wu #writersunplugged #Heart #दिल #WorldHeartDay ललित