जीवन की बगिया मेरी महकने लगी है, दिल में मेरे प्यार की महक बसने लगी है तुमसे मिलने लगे जबसे मेरे नैन, खो दिया है मैंने अपने दिल का चैन ज़िंदगी हो गई कितनी खूबसूरत मेरी, खोयी रहती हूँ हर पल मैं यादों में तेरी ख़ुद अपने में मैं बदलाव महसूस कर रही हूँ, तुमसे मैं बेइंतहा मोहब्बत करने लगी हूँ #rztask350 #rzलेखकसमूह #restzone #rzwriteshindi #collabwithrestzone #yqrestzone #yqdidi