#लिफाफानहीमीठीयादोंकापिटारा
1 सितंबर से 3 सितंबर तक झीलों की नगरी उदयपुर में "द मैजिक मैन एन चंद्रा फाउंडेशन" द्वारा महाकवि गुलाब खंडेलवाल जी की स्मृति में साहित्योत्सव एवं सम्मान समारोह रखा गया। जिसके अध्यक्ष थे अंतर्राष्ट्रीय व्यंग्यकार डॉक्टर हरीश नवल जी। इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का मुझे भी सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।#sumitgaurav#sumitmandhana#कविसम्मेलन#kavisammelan#Society