आँखें बन्द कर देख लेती हूँ उसे मैं जिसको नहीं देख पाती खुले नेत्रों से, महसूस कर लेती हूँ उसके स्पर्श को जिसे छू नहीं पाती लाख प्रयत्न के बाद भी, प्रेम भी जता देती हूँ उससे जिससे कह नहीं पाती 'प्रेम है तुमसे...' 🌹 Copyright protected ©️®️ #mनिर्झरा 24/09/2020 #क्षणिकाएं #yqdidi #yqhindi #bestyqhindiquotes #love