"तुम यहीं ठहरो मैं अभी आता हूँ" कह कर वो जाना तेर

"तुम यहीं ठहरो मैं अभी आता हूँ"
 कह कर वो जाना तेरा
मुझ को उस रास्ते पर साकिन सा कर गया है 

मैं ठहरी हूँ आज भी इंतेज़ार में तेरे
लम्हा लम्हा कर के एक बरस गुज़र गया है 

तुझे याद नहीं मेरा शायद उस रास्ते पर तेरे लिए रुके रहना
जिस रास्ते पर तू किसी और के साथ आगे गुज़र गया है  #तेरा_जाना
#ठहरना
#रास्ता
#बरस
#साकिन
#गुज़र
#YQ
#YQbaba
"तुम यहीं ठहरो मैं अभी आता हूँ"
 कह कर वो जाना तेरा
मुझ को उस रास्ते पर साकिन सा कर गया है 

मैं ठहरी हूँ आज भी इंतेज़ार में तेरे
लम्हा लम्हा कर के एक बरस गुज़र गया है 

तुझे याद नहीं मेरा शायद उस रास्ते पर तेरे लिए रुके रहना
जिस रास्ते पर तू किसी और के साथ आगे गुज़र गया है  #तेरा_जाना
#ठहरना
#रास्ता
#बरस
#साकिन
#गुज़र
#YQ
#YQbaba