तुम सामने होती और साँसों की डोर मैं छोर जाता। काश

तुम सामने होती और साँसों की डोर मैं छोर जाता।
काश के वो आख़िरी वक़्त मैं तुम्हेँ देख पाता।
तुम्हारी ज़ुल्फ़ का मुझ पर वो घना साया होता।
काश के उस वक़्त सिर्फ़ तूँ मेरा हमसाया होता।
तुम्हारी बाँहों का नाज़ुक सा वो घेरा होता।
मेरी आँखों मे तुम ही तुम होती, ना मौत का अंधेरा होता।
ज़िस्म से रूह तक का हर दर्द गवारा होता।
काश आखिरी सफर में मुझे तेरा नज़ारा होता।
काश उस लम्हे में तुम करीब होती।
मेरे लब खामोश होते और तुम्हारी खामोशियाँ मैं सुन पाता।
काश ज़िंदगी ना सही अपने मर्ज़ी का मौत तो मैं चुन पाता।
काश के वो एक पल तुम करीब होती,
और आखिरी दफ़ा मैं तुम्हेँ सुन पाता।।

- क्रांति #आख़िरी सफर
तुम सामने होती और साँसों की डोर मैं छोर जाता।
काश के वो आख़िरी वक़्त मैं तुम्हेँ देख पाता।
तुम्हारी ज़ुल्फ़ का मुझ पर वो घना साया होता।
काश के उस वक़्त सिर्फ़ तूँ मेरा हमसाया होता।
तुम्हारी बाँहों का नाज़ुक सा वो घेरा होता।
मेरी आँखों मे तुम ही तुम होती, ना मौत का अंधेरा होता।
ज़िस्म से रूह तक का हर दर्द गवारा होता।
काश आखिरी सफर में मुझे तेरा नज़ारा होता।
काश उस लम्हे में तुम करीब होती।
मेरे लब खामोश होते और तुम्हारी खामोशियाँ मैं सुन पाता।
काश ज़िंदगी ना सही अपने मर्ज़ी का मौत तो मैं चुन पाता।
काश के वो एक पल तुम करीब होती,
और आखिरी दफ़ा मैं तुम्हेँ सुन पाता।।

- क्रांति #आख़िरी सफर
आखिरी सफर #
play
nehasingh1677

Neha Mohan

New Creator

आखिरी सफर # #कविता #nojotovideo

72 Views

कुछ पल ही सफर में रहेंगे लोग
आखिरी सफर तो अकेले ही करना है.

©Hamid Ali
  आखिरी सफर
play
hamidali7860

Hamid Ali

Gold Star
Growing Creator

आखिरी सफर #Quotes

436 Views

सफ़र ये ज़िन्दगी एक सफर है
और मुझे ये सफर सुहाना लगता हैं।।

©Kuldeep Singh rj09 सफर

#सफ़र
सफ़र ये ज़िन्दगी एक सफर है
और मुझे ये सफर सुहाना लगता हैं।।

©Kuldeep Singh rj09 सफर

#सफ़र