मेरी जान हम तुम्हें कब तक, आखिर इस तरह से चाहते रहेंगे......... मोहब्बत का ये रिश्ता कब तक, हम एक तरफ़ा यूं निबाहते रहेंगे......... और तुम हमसे मिलो या न मिलो, तुम्हारे ख़्वाबों में हम आते रहेंगे......... महफ़िल में हम अक्सर सबको, मोहब्बत के किस्से सुनाते रहेंगे.......... गर तुम चाहो तो हमें अनगिनत, तकलीफों से नवाज़ते रहो ताउम्र........ वादा है इतने सितम के बाद भी, हम ज़िंदगी भर मुस्कुराते रहेंगे.......... ©Poet Maddy मेरी जान हम तुम्हें कब तक, आखिर इस तरह से चाहते रहेंगे......... #Dear#Love#Want#Relationship#Dream#Gathering#Stories#Trouble#Promise#Smile.........