हर अंदाज उनका बेहद प्यारा लगता है ! जान लुटाना भी मुझे गंवारा लगता है !! जो आ जाएँ आँसू कभी उन पलकों पर ! हर धड़कन से ये दिल हारा लगता है !! दुनिया बिछड़ जाए कोई गम नही ! उनके होने का एहसास ही सहारा लगता है !! उनकी आँखों के शहर में यूँ भटके हम ! कि जब अपना ही दिल आवारा लगता है !! "राजेश" की मोहब्बत यूँ चलती रही कि ! आम अब शहर का हर नज़ारा लगता है !! ❤️ शायर Rk...✍️ . ©SHAYAR (RK) #Unbounded love