Nojoto: Largest Storytelling Platform

जियू तो वतन के लिए, मरू तो वतन के लिए। ऐ खुदा इल्त

जियू तो वतन के लिए, मरू तो वतन के लिए।
ऐ खुदा इल्तजा तुझसे bs इतनी मेरी।
हर जन्म यही तिरंगा ,
मिले मुझे मेरे कफन के लिए।
जियु तो वतन के लिए......
आग सी एक सुलगती रहे, सीने में मेरे,
ख्वाब जो हो कुछ भी कही,
तो रहे वो सिर्फ तुझसे ही जुड़े।

चाह न ये मुझे,की जहां जाने मुझे,
तू जो bs खुद मे समेट ले मुझे - 2
दो गज bs जमी तेरे रेत की,
मिल जाए मुझे राख होने के लिए,
Jiyu तो वतन के लिए......

ये सांसे है मेरी bs tere नाम की,
काम आए जो तेरे, खुशनसीबी मेरी,
फर्ज है तू मेरा, फर्ज और भी है कई,
जो आंखें भी है, जो राह देखती है मेरी,
मोड लूंगा मैं नजरे un राहो से उनकी,
हर दर्द को अपने दिल में सिये,
Jiyu तो वतन के लिए.......

By :  rohit bairaag

©Rohit Bairag #a song for those woho sacrificed  their Life for us , jai hind

#India2021
जियू तो वतन के लिए, मरू तो वतन के लिए।
ऐ खुदा इल्तजा तुझसे bs इतनी मेरी।
हर जन्म यही तिरंगा ,
मिले मुझे मेरे कफन के लिए।
जियु तो वतन के लिए......
आग सी एक सुलगती रहे, सीने में मेरे,
ख्वाब जो हो कुछ भी कही,
तो रहे वो सिर्फ तुझसे ही जुड़े।

चाह न ये मुझे,की जहां जाने मुझे,
तू जो bs खुद मे समेट ले मुझे - 2
दो गज bs जमी तेरे रेत की,
मिल जाए मुझे राख होने के लिए,
Jiyu तो वतन के लिए......

ये सांसे है मेरी bs tere नाम की,
काम आए जो तेरे, खुशनसीबी मेरी,
फर्ज है तू मेरा, फर्ज और भी है कई,
जो आंखें भी है, जो राह देखती है मेरी,
मोड लूंगा मैं नजरे un राहो से उनकी,
हर दर्द को अपने दिल में सिये,
Jiyu तो वतन के लिए.......

By :  rohit bairaag

©Rohit Bairag #a song for those woho sacrificed  their Life for us , jai hind

#India2021