Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ रिश्ते ना बातों - बातों में ही बन जाते हैं और

कुछ रिश्ते ना बातों - बातों में ही बन जाते हैं 
और बातों - बातों में टूट भी जाते हैं

क्योंकि वो तो मुझे  Phone पर मिला था 
जगह थोड़ी अजीब थी मगर

यादों में कभी कमी नहीं आयी  घंटे  Message के बाद
जब उनका  कॉल आने लगा

जिससे बिना मिले ही रात
दिन हम बात करने लगे 

वो  कैसी दिखती है 
वो  तो नहीं जानते थे 

मगर सुबह और रात की
आवाज में क्या फर्क है 

ये जरूर पहचान लेते थे
Good Morning  और Good Night के Message की इतनी
आदत लग गई 

कि ये Dil  को भी ना इतना Attachment  सा हो गया  कैसे समझाते खुद को

   आदत से तुम दूर रहो
क्योंकि Message को कम होने में 
ज्यादा वक्त नहीं लगा 

जब हजारों Phone Call का कोई Answer  नहीं मिला
तब जाकर समझ आया कि


ये  Ghosting क्या चीज है
बिना वजह बिना जवाब के वो
जब चले गये 

तब सीखा दिया उन्होंने 
कैसे खुद को मनाना  पड़ता है

जैसे वो कभी नहीं थे🥺

Vishwa🥺🥺

©broken heart(analystprakram) #walkingalone  sad status in hindi sad status sad shayari sad quotes Gopika Somani  shital  Chaitanya Panday  puja udeshi  Krishnavi
कुछ रिश्ते ना बातों - बातों में ही बन जाते हैं 
और बातों - बातों में टूट भी जाते हैं

क्योंकि वो तो मुझे  Phone पर मिला था 
जगह थोड़ी अजीब थी मगर

यादों में कभी कमी नहीं आयी  घंटे  Message के बाद
जब उनका  कॉल आने लगा

जिससे बिना मिले ही रात
दिन हम बात करने लगे 

वो  कैसी दिखती है 
वो  तो नहीं जानते थे 

मगर सुबह और रात की
आवाज में क्या फर्क है 

ये जरूर पहचान लेते थे
Good Morning  और Good Night के Message की इतनी
आदत लग गई 

कि ये Dil  को भी ना इतना Attachment  सा हो गया  कैसे समझाते खुद को

   आदत से तुम दूर रहो
क्योंकि Message को कम होने में 
ज्यादा वक्त नहीं लगा 

जब हजारों Phone Call का कोई Answer  नहीं मिला
तब जाकर समझ आया कि


ये  Ghosting क्या चीज है
बिना वजह बिना जवाब के वो
जब चले गये 

तब सीखा दिया उन्होंने 
कैसे खुद को मनाना  पड़ता है

जैसे वो कभी नहीं थे🥺

Vishwa🥺🥺

©broken heart(analystprakram) #walkingalone  sad status in hindi sad status sad shayari sad quotes Gopika Somani  shital  Chaitanya Panday  puja udeshi  Krishnavi