खुद की होश नहीं बस तुम ही तुम हो हर दम जाने कहां हैं हम.... खोए खोए से नशे में रहते हैं.....ना #whisky चाहिए ना #Rum जाने कहां हैं हम.... बहुतों से बहुत ज्यादा हैं.....बहुतों से हैं बहुत कम..... जाने कहां हैं हम.... मिट रही है हसरत....पर जाता नहीं है ये घमंड जाने कहां हैं हम...... मिली जुली सी है ये जिंदगी...कभी सख्त है....तो कभी नम..... जाने कहां हैं हम..... मोहब्बत तो ऐसी मिली के भुला दिए हैं सारे गम.... फिर भी जाने कहां हैं हम.... #hindi #hindipoem #latenightquotes #hindipoetry