नस्वर है ये दुनिया, फिर काहे का मान रे। दो दिन की है जिंदगी, मत कर यू अभिमान रे। मिट्टी मे मिल जायेगा,मिट्टी का ये तन, मंजिल तेरी मृत्यु है, करले कुछ सुमिरन। छूट जायेंगे तेरे,सारे रिश्तेदारी संग ना तेरे कोई चलेगा, झूठी ये माया सारी। ©JAGरीति Shaw Truth of life🤞 #jaggushayri #Nojoto #Motivation #motivationalquotes #stay_home_stay_safe