Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्र गुजार रही तेरे आने का कब दस्तक़ देगी मेरी ज़िन

उम्र गुजार रही तेरे आने का 
कब दस्तक़ देगी मेरी ज़िन्दगी मे 
रुला दिया तडपा दिया 
खुशियाँ बन के अब तो आजाओ 
मेरे आँगन मे 
नन्हे से तेरे क़दमों का इन्तेजार है 
मेरे ममतो का 
जी भर जाये गा तेरे आने से 
मेरी आँसू रुके गी तेरे पा लेने से 
बस एक बार नन्ही सी क़दम रख दे 
मेरी सुनिह पनाहों मे 
जी लुंगी दुनिया माँ बन जाने से तेरे नन्हें कदम
उम्र गुजार रही तेरे आने का 
कब दस्तक़ देगी मेरी ज़िन्दगी मे 
रुला दिया तडपा दिया 
खुशियाँ बन के अब तो आजाओ 
मेरे आँगन मे 
नन्हे से तेरे क़दमों का इन्तेजार है 
मेरे ममतो का 
जी भर जाये गा तेरे आने से 
मेरी आँसू रुके गी तेरे पा लेने से 
बस एक बार नन्ही सी क़दम रख दे 
मेरी सुनिह पनाहों मे 
जी लुंगी दुनिया माँ बन जाने से तेरे नन्हें कदम
nc7970722084252

@NC

New Creator