जाने क्या फितूर या फिर यही दस्तूर है कुछ देवी बना कर ढोंग करेंगे कुछ के लिए नारी दासी और मजदूर है इंसान रहने दो उन्हें इंसान ही हैं सबकी तरह उनके अरमान भी हैं देवी दासी से ऊपर उठ संगिनी बना लो अपनी ही खुशी के लिए उसे अपना लो न सर पर न पैरों में, बस बराबर बैठा लो #yqbaba #yqdidi #yqrestzone #naree #dhong #dasi