तहे दिल से शुक्रिया ऐ-क़लम-ऐ-ख़ास तेरे साथ के लिए तन्हाई में जो बिखरा तलाशा तुझे ही मेरे हाथ के लिए हर अहसास को शब्दों में पिरोकर पन्नों पर उतार दिया तेरा मेरे प्रति उदारता से परिपूर्ण इस व्यवहार के लिए मेरे हृदय में बसी हर पीड़ा हर द्वेष को हर लिया तूने अपनी स्याही को बिखेरा पन्नों पर मेरे जज्बात के लिए साथ रहे जो बुरे वक्त में मित्र सच्चा होता है वही फ़क़त तुझे ही तो पुकारा है हर गम-ए-निज़ात के लिए तेरे अहसान तले नस्तक रहूँ मैं ताउम्र #ऐ_क़लम_ऐ_ख़ास या भेंट करूँ मैं शीश ये अपना तेरी अमोल सौगात के लिए #चौबेजी #चौबेजी #नज़्म #नोजोटो #क़लम_ऐ_ख़ास #nojoto #nojotohindi